राजकुमार गुप्ता
वृन्दावन।रमणरेती रोड़ स्थित परशुराम पार्क में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के द्वारा भगवान परशुराम का जन्मोत्सव अत्यंत श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ समस्त पदाधिकारियों की सन्निधि में मनाया गया।
इस अवसर पर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ व महानगर अध्यक्ष आचार्य रामविलास चतुर्वेदी ने कहा कि भगवान परशुराम सभी के आराध्य तथा जन-जन की आस्था के प्रतीक हैं।पृथ्वी पर उनका अवतरण धर्म की स्थापना एवं अधर्म के विनाश के लिए हुआ था।
आचार्य बद्रीश व आचार्य चतुरनारायण शास्त्री ने कहा कि भगवान परशुराम सभी के आराध्य देव हैं तथा आज अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम का पूजन कर सभी विप्रों की एकता का स्वरूप प्रदर्शित होता है।
महासभा के नगर उपाध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी व डॉ. राधाकांत शर्मा ने कहा कि अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर मनाया जाने वाला यह दिव्य और भव्य भगवान परशुराम जन्मोत्सव का कार्यक्रम श्रीधाम वृंदावन में प्रत्येक वर्ष अत्यंत उत्साह व वृहद स्तर पर आयोजित किया जाता है।
जयंती महोत्सव में आचार्य कनिका गोस्वामी,आचार्य दामोदर चंद्र गोस्वामी, कपिलानंद चतुर्वेदी, आनंद शर्मा, बालकृष्ण शर्मा उर्फ बालो पंडित, रवि शर्मा, ईश्वरचंद रावत, जितेंद्र शास्त्री, गुलशन चतुर्वेदी, सिद्धार्थ त्रिपाठी, सत्येंद्र शास्त्री, अनिल शास्त्री, गिरीराज शरण शर्मा, करण कृष्ण गोस्वामी, कृष्ण मुरारी शर्मा, जुगल किशोर गोस्वामी, श्याम सुंदर शास्त्री, प्रदीप गोस्वामी, आनंद गोस्वामी, आचार्य यदुनंदन, रामरतन शास्त्री, नरेंद्र शास्त्री, अखिलेश शास्त्री, रवि शास्त्री, पवन शास्त्री, रामदेव शास्त्री आदि की उपस्थिति विशेष रही।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know