जौनपुर। ग्रामीण का बैग मोबाइल ले भागे उचक्के
जौनपुर। थाना लाइन बाजार और शहर कोतवाली क्षेत्र में चोरी और उचक्का गीरी आए दिन हो रही है। विभिन्न पड़ाव पर पर बाइक सवार बदमाश मौजूद रहते हैं जो सीधे ग्रामीणों को अपना शिकार बनाकर लूट रहे हैं। लेकिन पुलिस हो सब कुछ पता होने के बाद भी कार्यवाही के नाम पर कुछ नहीं किया जाता उसे सिर्फ वाहनों से वसूली से मतलब है, चोर उचक्के चाहे जो कारनामा अंजाम दे।
बताते हैं कि सिपाह बस स्टेशन चैकी के निकट दिल्ली से कमा कर आ रहा गौराबादशाहपुर के तरसण्ड गांव निवासी एक दलित सवेरे सात बजे बस से उतरा और सवारी की तलाश में इधर उधर देखने लगा। तभी दो पल्सर सवार युवक उससे किस गांव जाना है पूछे लगा तो उसने बता दिया। दोनों ने वहीं चलने की बात बताकर उसे भी बाइक पर बैठा लिया और प्रसाद तिराहा होते हुए गौराबादशाहपुर के केशवपुर गांव के आगे रेलवे क्रासिंग के पहले दो में एक युवक ने अपना गमछा नीचे गिरा दिया और बाइक रोकर ग्रामीण से गमछा उठा लाने को कहा और उसका मोबाइल लेकर अपने में बैलेन्स न होने की बात करने का बहाना बनाया तथा से गमछा लाने को कहा बैग और मोबाइल देकर वह जब गमछा लाने गया तो वे बाइक लेकर फरार हो गए। इसके बाद वह रोने लगा। बैग में कई हजार रूपये कुछ कीमती सामान तथा मोबाइल गवाने के बाद उसे समझ में आया कि वह ठगी का शिकार हो गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know