जलालपुर।अम्बेडकरनगर।वाह रे मालीपुर पुलिस चोटहिल पति की तहरीर पर मेडिकल तथा मुकदमा दर्ज करने के बजाय उसे ही बंद कर दिया।इधर पत्नी आलमारी आदि तोड़कर बुजुर्ग माता को धमकी देकर सारा सामान लेकर भाग गई। रात में सवारी छोड़कर ई रिक्शा लेकर घर पहुंचा पीड़ित के घर में एक व्यक्ति पत्नी के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा गया।पीड़ित जब इस बाबत पत्नी से पूछताछ करने लगा तो पत्नी और पत्नी का प्रेमी लात घुसो और डंडे से बेरहमी से पिटाई शुरू कर दिया।प्रेमी ने ई रिक्शा क्षतिग्रस्त कर दिया और हजारों रूपये का चार्जर तोड़ डाला। आसपास के पड़ोसी के पहुंचने पर प्रेमी भाग गया।सूचना पर पहुंची 112 डायल पुलिस ने चोटहिल पति और प्रेमी को थाना में लाकर बंद कर दिया।इधर पति थाना में बंद था उधर पत्नी कुछ लोगो को रात में बुलाई। चार चक्का से आए लोगो ने बुजुर्ग माता को जान से मारने की धमकी देकर घर में रखा आलमारी बॉक्स आदि तोड़कर नगदी सोने चांदी के आभूषण लेकर चली गई।घटना मालीपुर थाना के ताहापुर गांव का है।गांव निवासी नरेन्द्र वर्मा बीते शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे ई रिक्शा लेकर घर पहुंचा। ई रिक्शा में आवाज नहीं होने के चलते पत्नी पति के आने की आहट नही पा सकी।जब पति खिड़की आदि से देखा तो उसकी पत्नी एक पड़ोसी युवक के साथ संदिग्धावस्था में मिला। पीड़ित नरेंद्र चिल्लाने लगा इस दौरान प्रेमी घर से फरार हो।जब नरेंद्र पत्नी से पूछताछ करने लगा तो वह मारपीट पर उताऊ हो गई।हो हल्ला सुन प्रेमी भी आ गया दोनो लोगो नरेंद्र की पिटाई करने लगे।जब तक पड़ोसी बीच बचाव को आते प्रेमी ई रिक्शा और चार्जर तोड़ प्रेमिका को लेकर अपने घर चला गया।112 डायल के पहुंचने के बाद पुलिस प्रेमी और पति को थाना में लाकर बंद कर दिया किंतु पीड़ित का न तो मेडिकल कराया और नही मुकदमा दर्ज किया। रात में पत्नी आलमारी आदि का ताला तोड़ सामान लेकर चली गई। शनिवार शाम 5 बजे पीड़ित पति को रिहा कर दिया और प्रेमी को शांति भंग में चालान कर दिया।
कलयुगी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की पिटाई , पति की तहरीर पर मेडिकल तथा मुकदमा दर्ज करने के बजाय उसे ही कर दिया बंद
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know