औरैया // माध्यमिक विद्यालयों को अपना जिओ लोकेशन अपडेट कराना होगा। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव की ओर से आदेश जारी किए गए हैं ताकि इन विद्यालयों के लोकेशन संबंधित काम आसानी से जिओ टैग की मदद से पूरे किए जा सकें गौरतलब है कि परिषद की वेबसाइट पर विद्यालयों की ओर अपलोड की गई जिओ लोकेशन का रिमोट-सेंसिंग विभाग ने परीक्षण किया था इस दौरान विभिन्न कारणों से जिओ लोकेशन में खामियां मिलीं तब माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक ने निर्देश जारी किए हैं कि ऐसे विद्यालयों की लोकेशन तत्काल दुरुस्त कराई जाए अब जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजकीय, सवित्त और वित्तविहीन विद्यालयों की जिओ लोकेशन को अपडेट कराया जाएगा। ताकि जिओ लोकेशन का काम माध्यमिक शिक्षा परिषद की मंशा के अनुरूप हो सके इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने आदेश जारी किए हैं जिले में 15 राजकीय, 60 अशासकीय व 214 वित्तविहीन समेत कुल 289 माध्यमिक विद्यालय हैं डीआईओएस चंद्रशेखर मालवीय का कहना है कि स्कूलों के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों को जिओ लोकेशन अपडेट कराने के काम को समय से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
औरैया :- माध्यमिक विद्यालयों जिओ लोकेशन अपडेट करना अनिवार्य होगा।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know