सीएम योगी ने ईद-उल-फितर की प्रदेशवासियों को दी बधाई
 
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-फितर के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि ईद-उल-फितर का त्योहार खुशी और मेल-मिलाप का सन्देश लेकर आता है। खुशियों का यह त्योहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है। यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है। ईद के पर्व पर सभी को सद्भाव तथा सामाजिक सौहार्द को और सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए। मुख्यमंत्री ने लोगों से कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर सभी सावधानियों के साथ ईद मनाने की अपील की है। 
उल्लेखनीय है कि देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी कोरोना मामलों में इजाफा हुआ है। कोरोना को लेकर सरकार चौकन्नी है और एडवाइजरी भी जारी की है।
उमेश चंद्र तिवारी
 हिंदी संवाद न्यूज
 उत्तर प्रदेश 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने