जौनपुर। जिले में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने आ रहे हैं मुख्यमंत्री, प्रशासन अलर्ट

हाई प्रोफाइल सुरक्षा घेरे में होगी जनसभा, बम निरोधक दस्ता रहेगा मौजूद

चेयरमैन पद के सभी उम्मीदवार मंच पर रहेंगे सीएम संग मौजूद

जौनपुर। नगर निकाय चुनाव में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक मई को जिले में आ रहे हैं। वह शहर के बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में पार्टी की ओर से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। हाई प्रोफाइल सुरक्षा घेरे में होने वाली इस जनसभा में अध्यक्ष पद के सभी उम्मीदवार, पार्टी जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, सांसद, विधायक के अलावा वरिष्ठ पदाधिकारियों उपस्थिति रहेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विशेष सुरक्षा को लेकर आईजी जोन वाराणसी समेत लखनऊ के अधिकारियों ने अब तक की तैयारियों की रिपोर्ट तैयार कर ली है।बावजूद इसके जो कुछ खामियां थी उसे पूरी तरह से दुरुस्त करने के लिये डीएम अनुज कुमार झा, एसपी डॉ अजय पाल शर्मा ने आज बीआरपी इण्टर कालेज स्थित जनसभा स्थल का सूक्ष्म निरीक्षण कर व्यवस्था को पूरी तरह से चाक-चौबंद करने का निर्देश दिया। मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर के अलावा खुफिया कैमरे, डॉग स्क्वायड टीम के साथ स्थानीय अभिसूचना इकाई यानी एलआईयू, बम निरोधक दस्ता के अतिरिक्त भारी संख्या में महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती सिविल ड्रेस में रहेगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सभा स्थल पर मीडिया से जुड़े लोगों पर भी खुफिया तंत्र की खास नजर बनी रहेगी। वजह यह है कि मुख्यमंत्री को पिछले दिनों मिल रही विभिन्न धमकियों के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सभी स्तर के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि किसी प्रकार की लापरवाही मिलने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अनुपालन में पुलिस लाइन परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश गौतम, एएसपी देहात शैलेन्द्र सिंह, सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता ने पुलिस कर्मियों को वीआईपी सुरक्षा से जुड़े प्रशिक्षण दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने