औरैया // ग्राम पंचायत सेहुद के मजरा बरमूपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में इस वर्ष एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होने की उम्मीद है इस बीच लोक निर्माण विभाग ने मेडिकल कालेज को दो अलग अलग सड़कों से जोड़ने की कवायद शुरू कर दी है इससे कॉलेज तक मरीजों एवं अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं का यातायात सुगम होगा निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में सत्र 2023-24 में एमबीबीएस की 100 सीटों पर पढ़ाई शुरू किए जाने की तैयारियां जोरों पर चल रही है जून में नीट की काउंसलिंग में यहां की सीटें भरी जानी हैं कॉलेज तक पहुंचने के लिए यातायात सुगम हो, इसके लिए लोक निर्माण विभाग भी कवायद में जुट गया है विभाग ने समाधान का पुर्वा से निर्माणाधीन मेडिकल कालेज होते हुए ककोर कंचौसी मार्ग तक सड़क के चौड़ीकरण एवं मरम्मत की कार्ययोजना उच्चाधिकारियों को भेजी है चार किलोमीटर लंबे इस मार्ग को लगभग 12 करोड़ 54 लाख की लागत से बनाया जाना प्रस्तावित है। मेडिकल कालेज को ककोर कंचौसी मार्ग से भी जोड़ा जाएगा।
ककोर कंचौसी मार्ग से औरैया मेडिकल कालेज मार्ग को चार लेन एवं कंचौसी तक दो लेन चौड़ीकरण की कार्ययोजना शासन को भेजी गई है लगभग नौ किलोमीटर लंबे इस मार्ग को लगभग 85 करोड़ रुपये से बनाया जाना प्रस्तावित है निर्माणाधीन बस अड्डे तक पहुंच मार्ग के निर्माण की कवायद शुरू दिबियापुर के गांव जमुहां में निर्माणाधीन बस अड्डा बनकर लगभग तैयार हो चुका है मगर अभी तक बस अड्डे तक पहुंचने वाला मार्ग बुरी तरह से ऊबड़-खाबड़ और गड्ढा युक्त है इस मार्ग को भी लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाने की कार्ययोजना तैयार की गई है पीडब्ल्यूडी ने दिबियापुर फफूंद मार्ग से निर्माणाधीन बस अड्डे तक लगभग 350 मीटर लंबे मार्ग को लगभग सात करोड़ से बनाने का कार्ययोजना तैयार कर उच्चाधिकारियों की संस्तुति के लिए भेजी है पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता अभिषेक यादव ने बताया कि जिले की कई प्रमुख सड़क मार्गों के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण की कार्ययोजना बनाकर संस्तुति के लिए उच्चाधिकारियों के पास भेजी गई है स्वीकृत मिलने पर सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी इससे मेडिकल कॉलेज मार्ग भी शामिल है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know