ट्रांसफॉर्मिंग रूलर इंडिया फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे  कार्यों का दिल्ली  की टीम ने किया निरीक्षण




 बहराइच ( ब्यूरो/  रिपोर्ट) मोतीपुर , मिहीपुरवा विकासखंड में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन  के साथ कार्यरत संस्था ट्रांसफॉर्मिंग रूलर इंडिया फाउंडेशन के अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण मिलिंडा एंड गेट्स फाउंडेशन और एक्सिस बैंक फाउंडेशन द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान तुलसी ग्राम संगठन उर्रा मे महिलाओं के साथ बैठक की गई। जिसमें महिलाओं द्वारा टीम के समक्ष अपनी अपनी सफलता की कहानियां प्रस्तुत की गई। इसी कड़ी में नौबना ग्राम पंचायत में टीम द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें शीला कुशवाहा कृषि उद्यमी का एग्रीगेशन सेंटर,खेती मॉडल शेड नेट हाउस, मेंथा की खेती और रंग दे संस्था से लोन लेकर टेंट की दुकान की गई है, जिसका विजिट टीम द्वारा किया गया। मधवापुर में टेक्नोलॉजी डेमोंसट्रेशन सेंटर अंतर्गत खेती मॉडल में शिमला मिर्च लगा हुआ साथ ही बायो फलाक मे मछली उत्पादन हो रहा है। टीम द्वारा सभी का विजिट करने के पश्चात बताया गया कि ट्रांसफॉर्मिंग रुलर इंडिया फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ मिलकर बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है। संस्था की सहायता से महिलाएं नए-नए उद्यम करने के साथ खेती के क्षेत्र में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। विजिट के दौरान सहारा संकुल संघ की पदाधिकारी मंजू दीदी रामावती दीदी लेखापाल विनीता तथा समूह की दीदियाँ  उपस्थित रही विकासखंड से राम शंकर तथा ट्रांसफॉर्मिंग रूलर इंडिया फाउंडेशन की टीम उपस्थित रही।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने