विश्व श्रमिक दिवस पर कार्यक्रम आयोजन की तैयारियों के लिए आयोजित हुई बैठक
श्रमिकों के कल्याण के लिए कार्य कर रही सदभावना संस्था की बैठक संपन्न
बहराइच ( ब्यूरो/ रिपोर्ट) मोतीपुर 1 मई को विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर मिहींपुरवा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बलई गांव जो भारत नेपाल सीमा पर स्थित है वहां पर जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र में एक भव्य श्रमिक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । इसकी तैयारियों की समीक्षा बैठक ब्लाक सभागार में बुधवार को आयोजित हुई । बैठक में सद्भावना संस्था के अध्यक्ष योगेंद्र मणि त्रिपाठी ने ग्राम रोजगार सेवकों एवं ग्रामीण आजीविका मिशन के समूह संगठन के साथ बैठक कर कार्यक्रम को भव्य बनाने का खाका खींचा बैठक में डीसी मनरेगा केडी गोस्वामी, डीसी एनआरएलएम रामेंद्र कुशवाह, श्रम विभाग के श्रम आयुक्त सिद्धार्थ मोदियानी, खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह, एपीओ अनिल तिवारी, सोनी रांणा , बिपना रांणा की मौजूदगी रही। कार्यक्रम में श्रम कार्ड सहित श्रमिकों के कल्याण के संबंध में चर्चा की गई । आगामी 1 मई श्रमिक दिवस पर यहां पर एक हजार ग्रामीणों को श्रम कार्ड देने की योजना बनाई गई। इस मौके पर काफी संख्या में रोजगार सेवक आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाएं तथा मीडिया कर्मी भी उपस्थित रहें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know