प्रधानमंत्री आवास योजना में रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ ककरहटी नगर पंचायत का कांग्रेस पार्टी ने किया घेराव।
जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र सिंह जाटव के नेतृत्व में ककरहटी नगर पंचायत का हजारों की संख्या में नगर वासियों ने किया घेराव
पन्ना / देवेंन्द्र नगर
ककरहटी नगर पंचायत के कर्मचारी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं अभी लगभग 20 दिन पूर्व सैकड़ों की तादाद में ककरहटी नगरवासी जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे थे पर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही ना होने के कारण हजारों की संख्या में युवा महिलाएं बुजुर्ग नगर पंचायत के सामने इकट्ठे होकर धरना प्रदर्शन दिया किया वहा मौजूद नगर की आम जनता ने बताया कि नगर पंचायत के कर्मचारी मुरली चौबे और शशि पांडे द्वारा गरीब लोगो से आवास स्वीकृत कराने के नाम पर पैसे की मांग की जाती हे पैसे ना देने पर पात्र लोगों को भी अपात्र कर या किसी प्रकार की कमी निकाल कर उन्हें परेशान किया जाता है उनके आवेदनों को निरस्थ कर दिया जाता है जो व्यक्ति पैसे देते हैं उन्हीं के आवास स्वीकृत किए जा रहे हैं । कई लोग ऐसे मौजूद थे जिन्होंने 5 से ₹10000 की रिश्वत देने के बावजूद भी उनके आवास स्वीकृत नहीं की जा रहे हैं क्योंकि कर्मचारियों द्वारा ₹25000 की मांग की जा रही है बहुत से गरीब लोग ऐसे हैं जिनके मकान गिर गए हैं पर उनकी राशि खाते में नहीं डाली जा रही है। मंडल के अध्यक्ष स्वदेश बालवीर ने जानकारी दी कि सन 2018 के 210 के डीपीआर में 69 लोगों को पैसे ना देने के कारण उनके आवाज को सिलेंडर कर दिया गया और आवेदकों को किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई जिससे लोग काफी परेशान और दुखी हैं । युवा नेता चौधरी जितेंद्र सिंह जाटव ने ज्ञापन लेने के लिए आए देवनगर के तहसीलदार से कहा कि 15 दिवस के अंदर नगर पंचायत का ककरहटी में कैंप लगाकर सभी लोगों की समस्या का निराकरण किया जाए और भ्रष्टाचार की दुकान चलाने वाले कर्मचारी मुरली चौबे, शशि पांडे को तत्काल नगर पंचायत ककरहटी से हटाया हटाया जाए। देवेंद्र नगर के ब्लॉक अध्यक्ष आनंद शुक्ला ने कहा कि 15 दिवस के अंदर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो बड़ा आंदोलन होगा जिसकी जिम्मेवारी शासन प्रशासन की होगी ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री राजा पटेरिया , ब्लाक अध्यक्ष आनंद शुक्ला ककरहटी मंडल के अध्यक्ष स्वदेश वाल्मी , बसंत कोरी, अमर आदिवासी,तुलसीदास उरमलिया नूर मोहम्मद, मनीष पांडे ,अरुण त्रिपाठी, संदीप शुक्ला ,जावेद खान ,अब्दुल कयूम
प्रमुख रहे बसंत कोरी मूलचंद पाल राजेश विश्वकर्मा ,धर्मेंद्र आदिवासी, सियाराम ,लीलाबाई, परमलाल पाल ,कुसुम बाई पाल कंचन बाई, रामकली, रशीद मोहम्मद ,अरुण कुमार , हरिजस साहू, गेंदा ,मूलचंद पाल ,राजेश विश्वकर्मा ,करण अहिरवार परमलाल पाल, सचिन प्रजापति सुनील चौधरी, जीतू कोरी, कृष्ण कुमार कोरी ,शिव कुमार कोरी रामकिशोर कोरी ,प्रताप गौड़ अरविंद बढ़ाई , पवन चौधरी अवध रजक राजेंद्र मुडहा इंद्र कुमार पाल विवेक खरे खलील मोहम्मद राजेश यादव मुरलीधर मुड़हा रहे। साथ में हजारों की संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know