जौनपुर। लाखों के गहने व नकदी समेट ले गए चोर
खुटहन,जौनपुर। पिलकिछा गांव के डबरा मजरे में शनिवार की शाम चोरों ने घर के पीछे से छत पर पहुंच भीतर कमरे में सो रहे स्वजनो के दरवाजे में बाहर से कुंडी लगाकर एक आलमारी और बक्सा खेत में उठा ले गए। इसकी भनक भी किसी को नहीं लग सकी। आरोप है कि उसमें रखा लगभग ढाई लाख के गहने और दस हजार नकदी चोर उठा ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक छानबीन कर वापस लौट गई। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है।
गांव निवासी राकेश शर्मा अपने तीन भाइयों संग एक ही मकान में रहते हैं। परिवार बड़ा होने के चलते उनके मकान में दर्जन भर कमरे हैं। शनिवार की शाम रोज की तरह खाना खाकर सब अपने अपने कमरों में सो गए। आधी रात को छत से उतर आंगन में पहुंचे चोर सबसे पहले जिन कमरों में लोग सोए हुए थे, उसकी कुंडी बाहर से बंद कर दिए। उसके बाद घर का मुख्य दरवाजा खोल दूसरे कमरे में रखा लोहे का बाक्स और अलमारी उठा ले गए। सुबह जब स्वजन जागे तो बाहर से कुंडी बंद मिली। किसी ढंग से बाहर निकले तो अलग कमरे में रखा बाक्स और अलमारी नदारत मिली। शोर मचाने पर आसपास के लोग भी पहुंच गए। तलाश की गई तो घर से लगभग दो सौ मीटर दूर खेत में आलमारी और बाक्स टूटा हुआ मिला। पीड़ित गृहस्वामी का आरोप है कि उसमें रखा सोने का हार,चेन,दो अंगूठी,करधन, ग्यारह चांदी के सिक्कों के अलावा दस हजार नकदी रखा हुआ था। जिसे चोर उठा ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने टूटे पड़े आलमारी और बाक्स के पास से एक प्लास और पेचकस बरामद किया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know