राजकुमार गुप्ता
छाता ।।विप्रो विद्वजनों एवं संतों की उपस्थिति में भक्ति और आनंद पूर्वक मनाया गया सर्वप्रथम भगवान परशुराम जी की विग्रह का पंचामृत अभिषेक नवीन वस्त्र श्रृंगार धारण कराया गया एवं भगवान परशुराम महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें भगवान परशुराम जी के नाम से विश्व कल्याण के लिए विश्व में शांति के लिए एवं सभी की उन्नति की कामना करते हुए यज्ञ में आहुति प्रदान की गई प्राकट्य महोत्सव में अनेक वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त कर भगवान परशुराम जी के श्री चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भागवत प्रवक्ता गौरव अविरल शास्त्री ने बताया भगवान परशुराम ज्ञान त्याग और वैराग्य के मूर्तिमान स्वरूप थे उन्होंने जन कल्याण के लिए कार्य किया भगवान परशुराम का जीवन चरित्र महाभारत पदम पुराण स्कंद पुराण रामचरितमानस आदि अनेकों पुराण और ग्रंथों में वर्णित किया गया है भगवान परशुराम जन-जन के आराध्य हैं उन्होंने अपने अवतार कालीन बेला में धर्म की स्थापना के लिए अपने सर्वस्व को समर्पित कर राष्ट्रहित धर्म स्थापना गौ सेवा विद्या सम्वर्धन आदि के लिए अनेको कार्य किये भगवान परशुराम बड़े तपस्वी भगवान थे
अनेकों मंदिर भारत भूमि में बने हुए हैं जी ने कहा जहां पर उनका पूजन सेवा पूजा विस्तृत रुप से की जाती है उनका वास वही हो जाता है सुशील भारद्वाज अनिल भारद्वाज शुभाश द्विवेदी जी प्रेम हरि हर शर्मा चंद शर्मा न नवनीत कौशिक गौरव शर्मा सजंय राणा नरेंद्र कुमार आकाश शयामु छवि कृष्ण आदि उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know