जौनपुर। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्घारा चलाया गया जागरूकता अभियान
जौनपुर। जिले के जलालपुर चौराहे पर केराकत खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. तूलिका शर्मा द्घारा खाद्य पंजीकरण का कैंप लगाकर व्यापारियों ठेले चाट वाले, चाय वाले ठंडा बेचने वाले का खाद्य पंजीकरण किया गया। जिसमें 45 लोगों ने आवेदन की जिसमें 37 नया पंजीकरण एवं 8 पुराने बने हुए पंजीकरण का नवीनीकृत किया गया तथा व्यापारियों को मिलावट के प्रति वह साफ सफाई के लिए जागरूक किया।
डा. शर्मा ने दुकानदारों से विधिक नमूना संग्रहीत कर विश्लेषण हेतु खाद्य प्रयोगशाला के द्वारा जांच किया गया। खाद्य पदार्थ विक्रेताओं को जागरूक करते हुए बताया कि स्टीकर को ध्यान पूर्वक देखें की प्रोडेक्ट बनाने वाले ने अपना नाम पता दिया है या नहीं। साथ ही लिखे शब्दों का मिलान करके लें कि लगे स्टीकर पर पर लिखे शब्दों का मिलान करके ही समानों का सेवन करें परतयुक्त फलों को न बेचा जाए। यह हानिकारक रसायन युक्त होते हैं जो दीर्घ समय तक प्रयोग पर स्वास्थ्य के लिए गंभीर समस्या कारक होते उपभोक्ताओं को भी जागरूक किया गया व अपील की गई कि खाद्य पदार्थ खरीदते व बिक्री करते समय भी सतर्कता बरतें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know