जौनपुर। हाई स्कूल के मेघावी बच्चों को किया गया सम्मानित
बीएनपीएन इंटर कालेज के विद्यार्थियों को भारतीय स्टेट बैंक की मैनेजर ने किया सम्मानित
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। बीएनपीएन इंटर कॉलेज के विद्यर्थियों को हाई स्कूल में जिला टॉप की सूची में शामिल होने पर शुक्रवार को एसबीआई की ब्रांच मैनेजर ने बच्चों को सम्मानित किया और कॉलेज प्रबंधन की सराहना की।
बताते चलें कि मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाई स्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। जिसमें जनपद जौनपुर के टॉप कालेजों में अपने स्थान बनाने वाले मुंगराबादशाहपुर के बीएनपीएन इंटर कॉलेज की सराय डिगूर निवासी छात्रा आकांक्षा सिंह पुत्री अरुण कुमार सिंह ने 95.66 प्रतिशत अंक हासिल कर मुंगराबादशाहपुर व स्कूल प्रबंधन को गौरवान्वित किया। इसी के साथ खुशी मौर्या पुत्री प्रमोद मौर्या सतहरिया निवासी 552/600,शाम्भवी द्विवेदी पुत्री कृष्णकांत द्विवेदी राम चौकी 552/600,मो अहमद पुत्र डॉ फरीद पकड़ी गोदाम 557/600,सर्वज्ञ दत्त मिश्रा पुत्र रमेशचंद्र मिश्रा पकड़ी गोदाम 548/600 ने भी अंक प्राप्त कर नगर व स्कूल का गौरव बढ़ाया है। वहीं दोपहर को भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच मैनेजर निधि पटेल ने बीएनपीएन इंटर कॉलेज के मेघावी बच्चों को सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं इसी तरह कड़ी मेहनत करें और नित नई ऊंचाइयों को हासिल करें। प्रिंसिपल राजबाला सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का पल है बच्चों को बधाई देती हूं और माता पिता को विशेष बधाई के पात्र हैं जिनके ऐसे होनहार बच्चे हैं। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के बिना जीवन अधूरा है। लक्ष्य है तो किसी भी सफलता को प्राप्त किया जा सकता है और स्कूल अनुशासन और संस्कृति और संस्कार के लिए जाना जाता है। प्रबंधक डॉ आरपी सिंह ने कहा कि बच्चों ने नगर, माता पिता व स्कूल प्रबंधन को गौरवान्वित किया है और इससे पहले भी स्कूल के बच्चे आज विभिन्न विभागों में अपनी सेवा दे रहे हैं और यह सब अच्छे,कुशल और अनुभवी शिक्षकों के अनुशासन और मार्गदर्शन में मिला है। शिक्षक रमेश मिश्रा ने कहा कि जब आपके द्वारा पढ़ाए गए बच्चे सफल होते हैं तो खुशी की कोई सीमा नहीं होती है और उनको इसी तरह आगे बढ़ते हुए देखना है। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक ब्रांच मैनेजर निधि पटेल, प्रिंसिपल राजबाला सिंह, प्रबंधक डॉ आरपी सिंह, अशोक सिंह सहित बैंक व स्कूल के स्टॉप मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know