उत्तर प्रदेश,
जनपद-महराजगंज
मामूली सी विवाद को लेकर कुछ दबंगों नें सुरेश पुत्र अमरनाथ को इतना मारा की ईलाज के दौरान गोरखपुर हॉस्पिटल में हुईं मौत!
दिलदार नगर कोईरी पुर का रहने वाला था सुरेश,
 कंपेयर गंज हॉस्पिटल में सुरेश के पत्नी का ऑपरेशन हुआ था अपनी पत्नी से हॉस्पिटल में मिलने जा रहा था सुरेश तभी गणेशपुर जैसे ही पहुंचा एक बुजुर्ग उसके गाड़ी के सामने आ गया सुरेश के गाड़ी से उसको ठोकर लग गई जिससे बुजुर्ग रास्ते में गिर गया हल्की-फुल्की उसको चोट आई इसी मामले को लेकर के गणेशपुर कुछ दबंगों द्वारा पिटाई शुरु कर दी इसकी इतनी पिटाई की गई कि गोरखपुर हॉस्पिटल में इलाज दौरान वहीं पर मौत हो गई!
 आज फरेंदा थाने पर मृतक सुरेश की डेड बॉडी को लेकर के दिलदारनगर कोइरीपुर ग्राम सभा के रहने वाले लोगों ने धरना प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दिया!
 पुलिस प्रशासन के बहुत ही समझाने बुझाने के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ, काफी संघर्ष के बाद ग्रामीणों को शांत करवाया गया वहीं पर भारी बल के साथ पुलिस तैनात थी मौके पर महाराजगंज से पुलिस महिलाएं भी वहां पर मौजूद थीं!
 बड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने सड़क जाम को खत्म किया!

 सुरेश के बड़े चाचा के लड़के सुनील कुमार पिता जगन्नाथ ने सारी बात मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वह सब से गणेशपुर ढाले का रहने वाला है जिसका नाम हमको तो पता नहीं है मगर जानकारी हमको है गणेशपुर में वह पहुंचा था उसके गाड़ी से किसी को ठोकर लग गई उसी ठोकर को लेकर के लोगों ने सुरेश को इतना मारा कि गोरखपुर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, इंसाफ के लिए हम लोगों ने फरेंदा थाने पर बॉडी को लेकर के पहुंचा जहां पर लोगों ने आश्वासन दिया कि उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी आप लोग शांति व्यवस्था कायम रखें!
 समाचार लिखे जाने तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई थी!
 भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थी!
 मृतक सुरेश की साली उर्मिला ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी बाइट दी!

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने