उतरौला बलरामपुर तहसील उतरौला में ईद का त्यौहार परंपरिक ढंग से बड़े ही उत्साह पूर्वक के साथ मनाया गया उतरौला क्षेत्र के अंतर्गत रेहरा बाजार सादुल्लाह नगर पेहर बाजार गैडास बुजुर्ग हुसैनाबाद इटई रामपुर धुसव महुआ बाजार श्रीदत्तगंज महादेवा बाजार चमरूपुर समेत गांव से लेकर शहर के ईदगाहो और मस्जिदों में नमाजियों की भारी भीड़ रही कई लाख अकीदत मदों ने नमाज अदा कर अल्लाह ताला से अपने मुल्क कॉम व मिल्लत की दुआ मांगी इसके बाद एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दिया ईद के मौके पर बच्चों से लेकर बड़े बूढ़ों तक के चेहरे पर खुशियां छाई रही यह त्यौहार को लेकर मस्जिदों ईदगाहो पर चाक-चौबंद व्यवस्था रही सुरक्षा के मददे नजर मस्जिदों ईदगाहो पर पुलिस मुस्तैद रही सुबह अपने बच्चों को नेहला धुला कर रंग-बिरंगे नए कपड़े पहना कर इत्र लगाकर और सिर पर पगड़ी व टोपी सजाकर अपने साथ अपने बच्चों का हाथ पकड़कर ईदगाह व मस्जिदों की ओर चल पड़े मुस्लिम समुदाय के लोग एक साथ एक कतार में जब ईद की नमाज पढ़ना शुरू किए तू अमीरी गरीबी और आसमानता की खाई पट गई अल्लाह ताला की इबादत मैं हर कोई लीन रहा ईद की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद मुबारक बाद की बधाई दी और ईदगाह व मस्जिदों से निकलकर अपने पूर्वजों के कब्र व दरगाह पर जाकर फातिहा पढ़कर ई साले सवाब किया इसके कुछ देर बाद अपने अपने घरों पर जाकर लोगों के आने जाने पर सेवई व अन्य लजीज पकवान खिलाकर मुबारकबाद देने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा ईद उल फितर की नमाज को देखते हुए उतरौला के सभी ईदगाह व मस्जिदों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया गया था और ईदगाह व मस्जिदों के आसपास पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती थी
इसके साथ ही यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिसकर्मी लगाए गए थे सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी जगहों पर कुशल पूर्वक नमाज संपन्न कराई गई।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know