यातायात पुलिस पन्ना द्वारा नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध चलाया अभियान व की गयी कार्यवाही
पन्ना । लीड़ एजेन्सी परिवहन आयुक्त व पुलिस मुख्यालय पीटीआरआई भोपाल के आदेशानुसार प्रदेशस्तर पर सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है । इस संबंध में आज दिनांक 28/04/2023 को पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना ,अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह के निर्देशानुसार जिलें में लगातार आमजन मानस को पंपलेट ,बैनर, स्टीकर ,लाउडस्पीकर के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है एवं जिले में नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है । आज दिनांक को जिले में दौरान वाहन चैकिंग कुल 129 वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर 55500 रूपये समन शुल्क बसूल किया गया । सड़क सुरक्षा जागरुकता सप्ताह के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के संबंध में समझाईश दी गयी । सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान यातायात प्रभारी निरीक्षक अमरदास कनारे व थाना स्टाफ से सुनील पाण्डेय , कमलेश सिंह , सत्येन्द्र सिंह उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know