जौनपुर। समानता के अधिकार को लेकर प्रतिबद्ध थे अम्बेडकर- प्रो० निर्मला एस मौर्य
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर राष्ट्रीय सेवा योजना विश्वविद्यालय परिसर इकाई द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती का आयोजन कुलपति सभागार में शुक्रवार को किया गया।कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने बाबा साहब के जीवनशैली को अपने जेहन में उतारने के लिए छात्रों को प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब समाज में समानता को लेकर काफी प्रतिबद्ध थे। उनका मानना था कि समानता का अधिकार धर्म और जाति से ऊपर होना चाहिए। बतौर मुख्य वक्ता समन्वयक इनक्यूबेशन सेंटर प्रोफेसर अविनाश पाथर्डीकर ने महिलाओं शिक्षकों, लेबर वर्ग के लिए जो कार्य बाबा साहेब ने किए चर्चा की। उन्होंने कहा कि उनके कार्य को भुलाया नहीं जा सकता है। दुनिया के महान अर्थशास्त्री में से एक थे जिन्होंने भारत को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया। जयंती पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया,जिसमें प्रथम स्थान रविंद्र प्रजापति एवं द्वितीय स्थान पर हर्ष साहू एवं तृतीय स्थान पर रिंसू सिंह एवं वैभव चैरसिया रहे। कार्यक्रम का आयोजन डॉ विनय वर्मा ने संचालन प्रो. मानस पांडेय और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. रजनीश भास्कर ने किया। प्रो. बीडी शर्मा, प्रो. देवराज सिंह, डॉ. गिरधर मिश्रा, डॉ नितेश जायसवाल, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ अनु त्यागी,डॉ पुनीत धवन, डॉ. रामांशु सिंह जया शुक्ला, डॉ.करुणा निराला, सहायक कुलसचिव अजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know