जौनपुर। मिट्टी के घरों में रहने को मजबूर गांव वासी, अभी तक नहीं मिला सरकारी आवास योजना का लाभ
शाहगंज ,जौनपुर। शाहगंज नगर से सटे नटौली गांव में काफी समय से सरकार का आवास योजना चल रहा है,लेकिन नटौली गांव के लोगों का कहना है कि गांव के मुखिया और अधिकारी के लापरवाही से हम लोगों को मिट्टी के मकान में ही गुजारा करना पड़ रहा है। जिसके कारण हम लोगों की स्थिति अत्यंत दयनीय है। ग्राम वासियों से पूछने पर उन्होंने बताया की ग्राम प्रधान तथा सरकारी अधिकारियों के साठगांठ के कारण हम लोगों की स्थिति अत्यंत दयनीय है तथा विवशता पूर्ण जीवन जीना पड़ रहा है। एक तरफ जहां सरकार प्रत्येक गांव वासियों को पक्का आवास देने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं कतिपय जन सेवकों तथा भ्रष्ट अधिकारियों के कारण सरकार की मंशा पर सवालिया निशान लग जा रहा है, ऐसे में देखना यह है कि क्या सफेदपोश जनसेवक तथा भ्रष्ट अधिकारी अपने मंसूबों में कामयाब होते हैं या सरकार अपनी प्रतिबद्धता पूरी कर पाती है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know