भाजपा प्रत्याशी दीपक सोनकर "शैलू" ने शुरू किया जनसम्पर्क
लखनऊ में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी प्रत्याशियों ने जनता के बीच अपनी पकड़ बनानी शुरू कर दी है। रानी लक्ष्मीबाई अमीनाबाद वार्ड नंबर-55 से भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मैदान में उतरे पार्षद प्रत्याशी दीपक सोनकर "शैलू" ने भी भारतीय जनता पार्टी की सबका साथ सबका विकास जैसी नीतियों और अपने क्षेत्र में विकास के मुद्दे पर जनता से वोट माँगना शुरू कर दिया है। दीपक सोनकर "शैलू" पिछले काफी समय से बीजेपी के लिए सक्रीय राजनीति करते आएं हैं। वह वर्तमान में एससी मोर्चा के नगर महामंत्री के पद पर कार्यरत हैं, इससे पहले वह मंडल अध्यक्ष के पद पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। सालों से भारतीय जनता पार्टी के लिए सक्रीय राजनीति और बिना किसी जात पात के भेदभाव के साथ जनता के हर सुख दुःख में खड़े रहने वाले दीपक सोनकर "शैलू" प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क कर जनता की समस्याओं को सुनकर उनका पूर्ण निराकरण करने का आश्वशन देकर जनता के बीच मौजूद हैं ।
दीपक सोनकर "शैलू" ने कहा मै भारतीय जनता पार्टी का आभारी हूँ कि उन्होंने मुझे इस गरिमामयी पद के लिए चुना उन्होंने आगे कहा कि जिस सीट से उन्होंने
दावेदारी पेश की उस सीट पर पिछले 20 साल से भाजपा ने जीत नहीं दर्ज की है। इस बार मै यह सीट जीतकर भारतीय जनता पार्टी को तोहफा दूंगा। उन्होंने कहा क्षेत्र में विकास के मुद्दे को लेकर मै जनता के बीच मौजूद हूँ, और हमेशा रहूँगा।
इस बार के निकाय चुनाव में लगभग 31. 15 लाख मतदाताओं को मतदान करना है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know