स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नयानगर मे स्थित (तुफानी दास मन्दिर ) के पुजारी बाबा अवनीश दास ने थाने मे दी गयी तहरीर मे आरोप लगाया है कि प्रधानपति गंगाराम यादव व एक अन्य ने मन्दिर के पास बनी नीव को जे सी बी से खोदवा दिया है जबकि ग्राम प्रधान पति ने बताया कि जलनिगम के द्दारा ग्राम सभा मे पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है वो मन्दिर की जमीन नही है , एकत्रित ग्रामीणो ने बिरोध प्रदर्शन कर पानी टंकी निर्माण का कार्य बन्द करा दिया , उनका आरोप है कि मन्दिर के जमीन मे निर्माण कराया जा रहा है ग्रामीण राजेन्द्र वर्मा ,पिंटू वर्मा ,नानबाबू ,शिवकुमार ,ओपी जायसवाल ,आदि ने बिरोध प्रदर्शन किया
प्रभारीनिरिक्षक ओपी चौहान ने बताया कि मन्दिर के पुजारी की तहरीर मिली है मामले की छानबीन की जा रही है , बिबाद बढता देख मौके पर ब्लाक प्रमुख रेहरा बाजार ,जिला उपाध्यक्ष भाजपा रामकरन मिश्रा ,भाजपा नेता संतोष कुमार सिंह ,भारत नरेश सिंह भी पहुँचकर काम रोकवा दिया ।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know