घाघरा नदी में डूबकर दो सगे भाईयों की मौत, परिवार में मातम।
बहराइच। थाना हरदी क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम सीतापुर- बहराइच बॉर्डर पर घाघरा नदी में दो सगे भाइयों की डूबकर मौत हो गई। दोनों भाई दोस्तों के साथ मिट्टी खोदने वाली मशीन देख रहे थे कि अचानक छोटे भाई किशन उम्र 12 वर्ष का पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया है इसको देख कर बड़ा भाई शेखर उम्र 17 वर्ष छोटे भाई को बचाने के लिए छलांग लगा दी, जिससे दोनों की डूब कर मौत हो गई।
रमुवापुर निवासी मुरारी सिंह ने बताया कि हमारे दो लड़के और एक लड़की थी आज मेरा आंगन सूना हो गया शेखर व किशन दो ही मेरे लड़के थे आज शुक्रवार देर शाम दोस्तों के साथ चहलारी घाट खेलने निकले थे और वहां पर पुल के पास मिट्टी खोदने की नई मशीन देखने चले गए इसी दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया, उसको बचाने के लिए बड़ा लड़का भी पानी में घुसा यह सब दृश्य दोस्तों ने देखकर शोरगुल करने लगे फिर वहां पर परिवार के लोगों के साथ गांव के काफी लोग इकट्ठा हो गए। इसकी सूचना थाना हरदी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अंजनी कुमार राय सीओ महसी जे पी त्रिपाठी व एसडीएम तहसीलदार सभी अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे। थाना प्रभारी ने शवों की तलाश के लिए एनडीआरएफ को फोन के माध्यम से बुलाया और एनडीआरएफ व गोताखोरों ने देर रात तक तलाश के बाद दोनों शव को बाहर निकाला। शव को देखकर परिजन के होश उड़ गए थाना प्रभारी अंजनी कुमार राय ने बताया कि दोनों शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know