औरैया // जिले में शुक्रवार की शाम अचानक बिगड़े मौसम के बाद कहीं कहीं हुई बारिश से खेतों पर कटी पड़ी हजारों बीघा गेहूं की फसल भीग गई इससे थ्रेसर से हो रही मढ़ाई का काम लगभग दो से तीन दिनों के लिए बंद हो जाएगा जिले में करीब एक लाख एक हजार हेक्टेयर में गेहूं की फसल बोई गई है अधिकांश स्थानों पर गेहूं की कटाई का काम चल रहा है करीब 15 से 20 फीसदी ही गेहूं की कटाई का काम पूरा हो सका है। ऐसे में शुक्रवार को अचानक तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से खेतों में कटी पड़ी गेहूं की फसल भीग गई किसानों को मड़ाई का काम बीच में ही बंद करना पड़ा बिधूना क्षेत्र में किसानों के खेतों में चल रहे थ्रेसर से मढ़ाई के काम को भी बंद करना पड़ा किसान सर्वेश सिंह, राजीव सिंह, शिवमंगल सिंह, करन सिंह, बलवीर सिंह, रिंकू सिंह, सुरेश सिंह आदि ने कहा कि बेमौसम बारिश से किसानों की फसल बर्बाद हो रही है यदि रात में भी बारिश हुई तो गेहूं का दाना काला पड़ने की आशंका है तहसीलदार जितेश वर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपालों से नुकसान की जानकारी प्राप्त की जाएगी इसके बाद मुआवजे की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा, कृषि विज्ञान केंद्र ग्वारी के प्रभारी डॉ.अनंत कुमार ने बताया कि 25 अप्रैल तक आसमान में बादल छाए रहने की संभावना अभी बनी रहेगी इससे तापमान थोड़ा ठंडक के साथ न्यूनतम स्तर पर बना रहेगा लेकिन अप्रैल के अंतिम सप्ताह से तापमान पुनः बढ़ना शुरू हो जाएगा इसके लिए किसान भाई सब्जी वर्गीय फसलों में नमी जरूर बनाए रखें तो कीटों के साथ साथ फैसलों को भी सुरक्षा मिलती रहेगी।
औरैया :- बेमौसम बारिश से गेहूं की मढ़ाई-कटाई का काम रुका।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know