जौनपुर। हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव
मुँगराबादशाहपुर, जौनपुर। क्षेत्र के गांव हलऊ का पूरा तरहटी में शोभनाथ पाण्डेय के आवास पर हनुमान जन्मोत्सव पूर्व की भांति हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
हनुमान जी को हम मंगलकारी के रूप में स्मरण करते हैं उन्होंने सदैव श्रीराम के लिए और मानव जाति के लिए मंगल कार्य किए। हर अमंगल को खुद को झेला, अशुभ को शुभ में बदला जीवन भर उन्होंने लोगों की कामना की। चाहे वह सुग्रीव हो रावण हो या और कोई रावण को अशुभ की चेतावनी और मंगल का रास्ता भी दिखाने का भी पवन सुत हनुमान जी ने किया था। यही कारण है कि उनको मंगल के दिन स्मरण किया जाता है इनकी दोहा पवन तनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप। रामलखन सीता सहित हृदय बसहुं सुर भूप। अर्थात आप सभी संकट को हरने वाले मंगल के साक्षात स्वरूप है इसी कामना की सुरुआत हम श्री गुरु चरन सरोज से करते हैं शाम चार बजे से श्री सुन्दर कांड का आयोजन किया। स्थानीय कलाकारों द्वारा बहुत ही सुन्दर गीत प्रस्तुत किया गया। हिमकर पाण्डेय आदर्श शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन जौनपुर व मानवाधिकार सहायता संघ के जिला मीडिया प्रभारी जनपद जौनपुर ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रेमनाथ पाण्डेय, शोभनाथ पाण्डेय, प्रभूनाथ, विजय कुमार उपाध्याय, छविनाथ, राजनाथ,सत्यम उपाध्याय, श्रीनाथ मिश्रा, राजेन्द्र प्रसाद पांडेय, महेंद्र प्रसाद पांडेय, गंगा प्रसाद पांडेय, हरिशंकर मिश्रा, दिनेश पाण्डेय, अशोक कुमार पांडेय, आलोक, कमलाकर पांडेय, प्रभाकर, सुधाकर, आर्यन पाण्डेय, सुधीर, ऋषभ, नितिन, दीपक आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know