अम्बेडकर नगर। राजेसुल्तानपुर थाने के परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया ।एसडीएम बाबूराम ने क्षेत्र से आई जनता समस्याएं सुनी कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया व कुछ समस्याओ को जल्द समाधान करने की बात कही। आयोजित थाना समाधान दिवस में एसडीएम बाबूराम एवं राजेसुल्तानपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयप्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से जन समस्याए सुनी और उनके समस्याओं का निस्तारण भी किया । थाना परिसर में हर रोज फरियादियों की फरियाद का निस्तारण किया जाता है इसके चलते थाना परिसर में समाधान दिवस पर भीड़ कम दिखी ।जो फरियादी शिकायत लेकर पहुचे जिसमे आलापुर उपजिलाधिकारी एसडीएम बाबूराम ने गहनता से जन शिकायतों को सुना और उनका निस्तारण भी किया । इस संबंध में जमीनी विवाद से संबंधित आदि। शिकायतों को लेकर शिकायतकर्ता पहुचे जिसका एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से निस्तारण का अश्वासन दिया। इस मौके पर उपनिरीक्षक सुदामा यादव उपनिरीक्षक अंजनी कुमार उप निरीक्षक विजय यादव सहित सभी कर्मचारी व लेखपाल आदि लोग मौजूद रहे।जलालपुर कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसमें मात्र 8 शिकायतें दर्ज की गई। इस मौके पर एसडीएम हरिशंकर लाल व कोतवाल संत कुमार सिंह ने थाना दिवस में संयुक्त रूप से फरियादियो के शिकायतें सुनी। वहीं जलालपुर कोतवाली परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में ज्यादातर जमीनी विवाद से संबंधित था। एसडीएम ने बताया कि थाना दिवस मे राजस्व व थाना संबंधित 8 शिकायतें प्राप्त हुई। वहीं शेष बची शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व की टीम बनाकर मौके पर भेजी गयी है। उनका निस्तारण जल्द किया जाएगा। इस दौरान कोतवाली प्रभारी सहित राजस्व व संबंधित विभागों के कर्मी मौजूद रहे।
आयोजित समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनी जनता की शिकायतें , ज्यादातर जमीनी विवाद से संबंधित आई शिकायतें
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know