उतरौला, बलरामपुर
मंगलवार को पूरा नगर क्षेत्र बालाजी के जयकारों से गूंज उठा। छह अप्रैल को होने वाले जागरण व भंडारे से पूर्व मंगलवार को दुखहरण नाथ मंदिर पर श्रीराम चरित मानस के अखंड पाठ का शुभारंभ किया गया। 
शाम को पांच बजे दुखहरण नाथ मंदिर से निशान शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों महिलाओं, युवतियों व  बालिकाओं ने नंगे पांव भगवा ध्वज लेकर निशान शोभायात्रा निकाली। हाथी व रथों के बीच श्री बालाजी के जयकारों के साथ भक्तों का उत्साह चरम पर देखने को मिला। गोंडा मोड़ से फक्कड़ दास चौराहा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा होते हुए मुख्य बाजार से वापस दुखहरण नाथ मंदिर पर शोभायात्रा समाप्त हुई। छह अप्रैल की शाम रामलीला मैदान में बालाजी का जागरण कार्यक्रम व भारतीय इंटर कॉलेज परिसर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह लोगों ने पेयजल की व्यवस्था कराई गई थी। पूर्व नपाध्यक्ष अमरनाथ गुप्त, संतोष कुमार, सुरेश कुमार, अंकुर गुप्त, मनीष कुमार, राजेश कुमार, रामप्रकाश गुप्त,राजकुमार कौशल, ओम प्रकाश गुप्त समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने