उतरौला (बलरामपपुर) नगर पालिका परिषद उतरौला के चुनाव में दो जोन व पांच सेक्टर बनाए गए हैं। इसकी जानकारी एसडीएम उतरौला संतोष कुमार ओझा ने देते हुए बताया कि जोन संख्या एक में आठ वार्ड के दो सेक्टर बनाए गए हैं।
इसी तरह सेक्टर दो में सात वादे रखे गए हैं। जोनल संख्या दो के सेक्टर संख्या तीन में सात वादे तथा सेक्टर संख्या चार में ग्यारह वार्ड व सेक्टर संख्या पांच में आठ वार्ड रखें ग ए है। सेक्टर संख्या एक में कार्यालय साधन सहकारी समिति उतरौला, खण्ड विकास कार्यालय व स्कालर्स एकाडमी का मतदान केंद्र रक्खा गया है। सेक्टर संख्या दो में नगर पालिका प्राथमिक विद्यालय पुलिस चौकी, नगर पालिका जूनियर हाईस्कूल व प्राथमिक विद्यालय नवीन नगर के मतदान केंद्र रखें गए है। सेक्टर तीन में भारतीय विद्यालय इण्टर कालेज को रक्खा गया है। सेक्टर चार में आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय, राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, व कन्या प्राथमिक विद्यालय को रक्खा गया है।
सेक्टर संख्या पांच में मोहम्मद युसूफ उस्मानी इण्टर कालेज का मतदान केंद्र रक्खा गया है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती जिला मुख्यालय से किया जाएगा।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know