जौनपुर। ज्योतिबा फुले का संदेश समाजवाद का संदेश है- अवधनाथ पाल
जौनपुर। महान समाज सुधारक शोषितों, वंचितों, दलितों, पिछड़ों को मुख्यधारा में लाने वाले ज्योतिबा फुले की जयंती सपा के ज़िला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष डा. अवधनाथ पाल की अध्यक्षता में मनाई गई।
जयंती के अवसर पर ज्योतिबा फुले को गोष्ठी के माध्यम से स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डा. अवधनाथ पाल ने कहा कि जो ज्योतिबा फुले का संदेश है वही संदेश समाजवादी पार्टी का भी है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी आज ज्योतिबा फुले के संदेश के अंतर्गत शोषित पीड़ित समाज के अधिकार के लिए लड़ रही है। जातीय जनगणना उसी संदेश का हिस्सा है।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्रीराम यादव,दीपचंद सोनकर और पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव,पूर्व विधायक राम पारस रजक ने ज्योतिबा फुले का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
गोष्ठी को वरिष्ठ नेता आरिफ हबीब,दीपचंद राम,राजेंद्र यादव टाइगर,साजिद अलीम लाल मोहम्मद राईनी ने भी संबोधित किया। गोष्ठी से पूर्व सपाजनो ने ज्योतिबा फुले के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। संचालन निवर्तमान महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया। गोष्ठी में वरिष्ठ नेता रुखसार अहमद, महिला जिलाध्यक्ष मालती निषाद, नगर अध्यक्ष सोनी यादव, सैयद आरिफ, जयप्रकाश प्रिंसु, गप्पू मौर्य,कमालुद्दीन अंसारी, अनवारूल हक गुड्डू, मुकेश यादव, इरशाद मंसूरी, मनीष यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know