सादुल्ल्लाहनगर (बलरामपुर ) 
श्री हनुमानजी  महराज के जन्मोत्सव की महिमा का वर्णन   किया और अष्ट सिद्ध  नौ निध के बारे मे कहा हनुमानजी की कलयुग मे नाम लेने से पाप घृणित व्यक्ति  और संकट समाप्त हो जाता है । 
ये बात  सादुल्ल्लाहनगर स्थिति   हनुमान गढ़ी हनुमान मंदिर मे  आयोजित पांच दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव प्रवचन कर्ता अयोध्या से आए संत चन्द्रमौलि  जी महराज ने कहीं । 
  "   चरित्र मानस"के सुन्दर काण्ड के प्रसंग पर विशेष चर्चा की और कहा
हनुमान तेहि परसा कर पुनि कीन्ह प्रनाम l
राम काज किन्हे बिनू मोहि कहाँ विश्राम ।।
जिनके प्राण और प्रण में प्रभु श्रीराम व्याप्त हों ; प्रभु के अनन्य भक्त पवन पुत्र श्री हनुमान जी महाराज को राम काज करने को  सदा आतुर रहते है और बिना राम काज किए वह आराम नही करते.. इसलिए हम भक्तो को भी राम ज़ी कोई भी कार्य हो सदा उसके लिए तैयार रहना चाहिए.. राम जी का    नित्य  स्मरण  करने से हनुमानजी स्वयं दर्शन देते है ।   का रसपान कर रहे है कथा के अंतिम दिन श्री हनुमान ज़ी महाराज का बहुत ही धूम धाम से जन्मोत्सव मनाया, पूरा मंदिर हनुमान ज़ी के जयकारो से गुंजायमान हो उठा, इस अवसर पर एक विशाल शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण करते हुई राम ज़ी की सेना चली,के सुमधुर गीतों पर नाचते गाते हुए भक्त जनो ने हनुमान गढ़ी मंदिर पर आकर समापन हुआ  नगर एवं क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों ने अपने विचार रखे.. इसके उपरांत एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया . उक्त अवसर पर उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, गौरा विधायक प्रभात वर्मा, महंत वीरेंद्र दास ज़ी महाराज, रमेश तिवारी, विष्णु गुप्ता, दीप चंद जायसवाल, बहरैची प्रसाद गुप्ता, जवाहर मोदनवाल, राम लौटन गुप्ता, राम बहोर वर्मा, राधेश्याम गुप्ता, अवधेश कुमार गुप्ता, दिनेश गुप्ता, आनंद गुप्ता, संतोष गुप्ता, प्रेम चंद गुप्ता, रामबाबू मोदनवाल सहित हजारों भक्तजन उपस्थित रहे... आए हुए सभी अतिथियों का मंदिर कमेटी के श्री रमेश चंद्र तिवारी ने आभार व्यक्त किया..
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने