आनन्दनगर -महराजगंज
गुरूवार को फरेन्दा ब्लाक परिसर से समग्र शिक्षा अन्तर्गत के तहत स्कूल चलो एवं संचारी रोग नियंत्रण के तहत रैली निकाली गई रैली को उप जिलाधिकारी फरेन्दा मदन मोहन वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रैली को सब पढ़े सब बढ़े का नारा दिया गया उन्होने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है उन्होने कहा कि सभी का प्रयास रहे की 6 से 8वर्ष के सभी बच्चो का शत् प्रतिशत नामाकंन विघलाओं में अवश्य काराया जाना चाहिये रैली को खण्ड विकास अधिकारी सच्चिदानन्द शुक्ल ने कहा की बिना किसी भेदभाव के सभी बच्चो नामांकन परिषदीय विघालयों में काराया जाय एवं सभी की उपस्थिति एवं ठहराव सुनिश्चित किया गया वही खण्ड शिक्षा अधिकारी पिंगल प्रसाद राणा ने रैली को संबोधित करते हुये कहा कि 6 से 14 के सभी बच्चो का चिन्हीकरण कर एवं आउत आँफ स्कूल बच्चो की पहचान कर उनका शत् प्रतिशत नामांकन कराना हमारी प्राथमिकता है बच्चो को उच्च गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, मध्यान्ह भोजन एवं सरकार से प्रदत्त सुविधाएं हमारे सभी बच्चो को नियमित एवं सुचारू रूप से मिलती रहे यही हमारा ध्येय है रैली ब्लाक से अम्बेडकर चौराहा होते हुये वापस ब्लाक पर पहुची |
रैली में विभिन्न परिषदीय विघलायों के बच्चे अपने अध्यापकों के साथ शिक्षक संगठनो के पदाधिकारी आनन्द पाल गौतम, प्रघुम्न सिंह विजय प्रताप पांडेय, वीरेन्द्र मौर्या, गौस आजम लाल जी प्रसाद, समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know