जनपद-महराजगंज
फरेंदा, नगर पंचायत आनन्दनगर की पूर्व चेयरमैन हुमैराखातुन पत्नी मुहम्मद अली व तीन बार सभासद रह चुके रविन्द्र श्रीवास्तव की पत्नी अर्चना श्रीवास्तव ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है।इसी क्रम में गीता पत्नी डाक्टर रामनारायन चौरसिया व प्रियम्बदा पत्नी विनीत मणि ने भी उक्त पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है। पूर्व चेयरमैन हुमैरा खातुन ने बताया कि विकास हमारा नारा है जनता हमारी पूंजी है। जनता की सेवा की हूं और करती रहूंगी। अपने कार्यकाल में नगर पंचायत आनन्दनगर को विकास के मुख्यधारा जोड़ी थी जब तक पद पर रही जनता की समस्यायों को बेबाकी से निपटाया और उनके सुख-दुख में भागीदारी निभाई और जनता को लाभ की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है। अर्चना श्रीवास्तव ने कहा कि तीन बार हमारे पति सभासद रहे और नगर के विकास कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया हैऔर नगर व वार्डों को विकास की योजनाओं से जोड़ने का कार्य भी किया है यही नहीं चौबीस घंटे जनता की समस्यायों को लेकर संघर्ष करते चले आ रहे है।इसी को लेकर चुनाव मैदान में उतरी हूं। जनता का समर्थन सहयोग और प्यार मिला तो नगर पंचायत आनन्दनगर को विकसित करने में पीछे नहीं रहूंगी। गीता चौरसिया ने कहा कि जनता के लिए संघर्षरत रहीं हूं और रहूंगी। नगर पंचायत आनन्दनगर को विकसित करने में तत्पर रहूंगी।प्रियम्बदा त्रिपाठी ने कहा जनता को रोजगार, सरकारी योजनाओं का लाभ सहित अन्य विकास की योजनाओं से जोड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ूंगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know