जलालपुर,अंबेडकरनगर।
निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर जीरो टॉलरेंस का डीएम का आदेश नगर पालिका के ठेकेदारों के सामने हवा-हवाई साबित हो रहा है। योगी सरकार की मंशा और जिलाधिकारी के सख्त आदेश के बावजूद नगर पालिका क्षेत्र में किए जा रहे निर्माण में नियम विरुद्ध दोयम दर्जे की पीली ईट और सफेद बालू लगाकर निर्माण कार्य जारी है। उसमापुर कुटिया स्थित मंदिर के ठीक सामने अमृत सरोवर के कायाकल्प में अनियमितता और भ्रष्टाचार के बाद ताजा प्रकरण जलालपुर रामगढ़ मार्ग पर मिर्जा गालिब स्कूल के सामने सुप्रांजल आई केयर हॉस्पिटल की गली में नाली निर्माण का है। घटिया निर्माण की सूचना पर पहुंचे उप जिलाधिकारी ने मसाला आदि का सैंपल जांच के लिए भेज दिया है। पिछले शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने मानक विहीन निर्माण कर रहे अधिकारियों और ठेकेदारों को गुणवत्ता परक काम करने की नसीहत का असर नगरपालिका में नहीं दिख रहा। सुप्रांजल आई केयर के सामने नाली का निर्माण की मीडिया कर्मियों की पड़ताल में वहां आधा दर्जन से अधिक मजदूर निर्माण करते हुए मिले। नाली निर्माण में दोयम दर्जे की पीली ईट और 1: 6 का सफेद बालू का मिश्रण लगाने की राजगीरों द्वारा जानकारी दी गई। घटिया निर्माण की सूचना उपजिलाधिकारी को दी गई। उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल ने मौके पर पहुंचकर मुआयना कर जांच के लिए सैंपल इकट्ठा कर लिया ।
भ्रष्टाचार बना जलालपुर नगरपालिका का फैशन , जानिए क्या है मामला
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know