*खेत की रखवाली करने गए किसान का तालाब में मिला शव*






  बहराइच ( ब्यूरो रिपोर्ट ) जरवलरोड थाना क्षेत्र  के अली नगर गांव निवासी  किसान शुक्रवार लगभग शाम को खेत की रखवाली के लिए गया था। शनिवार को उसका शव तालाब में तैरता मिला। सूचना मिलते ही गांव के लोग पहुंचे। पुलिस को शव के बारे में  अवगत कराया। पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवा कर  किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,जरवलरोड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अलीनगर के मजरा बढइन पुरवा निवासी चेतराम (52) पुत्र पूसू का खेत मकान से उत्तर पूर्व में स्थित है। शुक्रवार देर शाम को  किसान अपने खेत में देख रेख के लिए घर से टॉर्च व लाठी लेकर निकला था। काफी देर तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने युवक की खोज बिन  शुरू कर दी लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।दूसरे दिन शनिवार सुबह ग्रामीण के लोग नित्य क्रिया के लिए तालाब के पास गए तो देखा कि तालाब किनारे पानी में एक लाश पड़ी हुई है। जिसकी सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अलीनगर सुनील यादव को दिया  जिसके बाद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह को दी। कुछ ही देर में सैकड़ो ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। गांव के लोगों ने बताया कि मवेशियों से खेत की रखवाली के लिए शाम को किसान अपने खेत में गया था। घटना स्थल पर एसआई अनिल कुमार, सुनील वर्मा, तेज प्रताप यादव टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने तालाब में तैर रहे शव को बाहर निकलवाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक खेत में ही लाठी, टार्च और अन्य सामान मिले है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने