✍️
*आरटीओ ने करायी अनाधिकृत संचालन, ओवरलोड पैसेन्जर गाड़ियों की शहर में जांच*
अयोध्या।
लगाने के लिए आरटीओ अयोध्या ऋतु सिंह द्वारा लगातार समीक्षा कर अयोध्या सम्भाग के ओवरलोडिंग और यात्री वाहनों में अनधिकृत संचालन पर हर हाल में रोक समस्त प्रवर्तन एआरटीओ और यात्री कर अधिकारियों को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गये। साथ ही एआरटीओ प्रथम/द्वितीय व यात्रीकर अधिकारी, अयोध्या द्वारा वित्तीय वर्ष की समाप्ति के दृष्टिगत अपेक्षानुरूप प्रभावी कार्यवाही न किये जाने पर रोष जताया। इसी क्रम में आज शहर के कई व्यस्त चौराहों पर आरटीओ ने स्वयं जाकर एआरटीओ (प्रवर्तन) द्वितीय अयोध्या श्री संदीप चौधरी के साथ चेकिंग करायी जिसमें टाण्डा से लखनऊ फुटकर सवारी ढो रही एवं परमिट शर्तों का उल्लघंन कर रही बस को कैण्ट कोतवाली में बन्द कराया। पुष्पराज चौराहे पर टैक्सी स्टैण्ड पर मौजूद वाहनों को समय से टैक्स जमा करने के लिए कहा और वाहनों का चालान किया गया। कुल 4 वाहनों को फिटनेस समाप्त, बकाया कर, ओवरलोड में बन्द किया गया तथा विभिन्न अभियोगों में 16 वाहनों का चालान किया गया। व्यस्त चौराहों पर आरटीओं की चेकिंग होते देख लोगों ने हेलमेट लगाने शुरू कर दिये व के अन्य शहरों के सम्पर्क मार्गों पर हाइवे पर नियमित रूप से खनिज वाहनों की चेकिंग कर एआरटीओ (प्रवर्तन) प्रथम श्री प्रवीण सिंह, यात्रीकर अधिकारी, श्री खुर्शीद अहमद को अयोध्या
ओवरलोड, अनाधिकृत संचालन के विरूद्ध कार्यवाही के आदेश दिए। के विरूद्ध कार्यवाही की संस्तुति उच्च स्तर पर कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि मार्च माह में अयोध्या सम्भाग में अब तक 5422 कुल चालान किये गये जिसमें 725 ट्रक, 141 बसों के आरटीओ ऋतु सिंह ने कहा कि अन्यथा ढिलायी बरतने पर दोषी प्रवर्तन अधिकारियों साथ 4555 वाहनों पर पवर्तन के विभिन्न अभियोगों में कार्यवाही की जा चुकी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know