उतरौला(बलरामपुर) अप्रेल माह शुरू होते ही गर्मी ने दस्तक देनी शुरू कर दी है।जैसे जैसे दिन गुजर रहे हैं वैसे वैसे गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाती नजर आ रही है।बुधवार को सूरज के तीखे तेवरों का असर सड़को पर देखने को मिला सुबह आठ बजे के बाद तेज धूप लोगों को चुभती दिखाई दी। दोपहर में भगवान भास्कर तपन इतनी तेज थी कि पैदल राहगीरों को रास्ते में रूक रूककर अपना सफर तय करना पड़ा,सड़कों पर सन्नाटा छाया दिखाई दिया।आवश्यक कार्य वाले ही घरों से बाहर निकले धूप से बचने के लिए महिलाएं व युवतियां अपने दुपट्टे से मुंह ढक कर चल रही थी वर्तमान समय में हालत यह है कि सुबह से निकली सूर्य की किरणें लोगों को चुभती नजर आ रही है।हालाकि दिनो दिन बढ़ रही तपिश के कारण तेज धूप से लोग विल विलाते नजर आए।रास्ते में चलने वाले महिला पुरूषों को तीखी धूप का सामना करना पड़ा।तेज धूप के कारण दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा।गर्मी बढ़ने से लोग शीतल पेय पदार्थों की ओर दौड़ने लगे राहगीरों को जहां भी हरा वृक्ष दिखाई देते वे हीं आराम फरमाने लगते।अधिकांश लोग सुबह शाम ही अपने घरों से निकलकर अपने सभी काम को निपटाकर घरों में दुबक जाते हैं।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know