उत्तर प्रदेश,
जनपद-महराजगंज,आनंदनगर, महराजगंज। फरेंदा वन विभाग के डाक बंगले में सोमवार को जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब तहसील ईकाई फरेंदा की बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने किया। बैठक में पत्रकारहितों से जुड़े और संगठन के भूमि व भवन सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सभी सदस्य तन मन और धन से लगकर भवन के लिए जमीन खरीदने में सहयोग करें। इस कार्य को करने में लग जाएंगे। जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के कोई भी सदस्य पदाधिकारी अगर लगातार तीन बैठकों में अनुपस्थित रहते हैं तो उन्हें जिला कमेटी द्वारा सहमति लेकर निष्कासन करने का कार्य किया जाएगा। बैठक में क्लब की भूमि खरीदने के लिए आपसी सहमति व सहयोग से क्लब को धन उपलब्ध कराने की बात कही। इस दौरान सर्वसम्मति से विश्वामित्र मिश्रा को मंत्री चुना गया। सुधेश मोहन श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, केशव मिश्रा, प्रदीप अग्रहरि, अमृत पांडेय, उमाकांत विश्वकर्मा, राकेश अग्रहरि, सनत त्रिपाठी, संतोष जायसवाल, विनय श्रीवास्तव, हरिनारायण यादव, मोहम्मद सई, जय सिंह, प्रमोद गौड़, अभिषेक अग्रहरि, राहुल पांडेय, उमेश गुप्ता, चंदन, शिवदयाल गिरी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know