जलालपुर ,अंबेडकर नगर। चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद शनिवार से नगर पालिका क्षेत्र जलालपुर में प्रचार और जनसंपर्क करने के लिए विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, वही प्रत्याशी अपने क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क पर जोर दे रहे हैं. भाजपा ,सपा बसपा ,आजाद समाज पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशियों के सभासद व अध्यक्ष पद के दावेदारों ने मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए हर स्तर पर प्रयास तेज कर दिया है। इसी कड़ी में वार्ड नंबर पांच के सभासद भाजपा प्रत्याशी रईस अहमद ने जनसंपर्क अभियान चलाकर कमल के निशान पर वोट करने की अपील की रईस अहमद ने कहा कि वार्ड का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने पेयजल, आवास निर्माण समेत अन्य कार्यों को प्राथमिकता के तौर पर पूरा करने का मतदाताओं को भरोसा दिलाया। वार्ड नंबर 2 के सभासद भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद ने भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र के नेतृत्व में अपने समर्थकों संग अपने वार्ड के विभिन्न घरों में जाकर लोगों से मुलाकात करते हुए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। प्रेमचंद ने कहा कि वार्ड की सम्मानित जनता के आशीर्वाद से मुझे विश्वास है कि सभासद निर्वाचित होने का अवसर मिलेगा। सेवा का मौका मिलते ही वार्ड की जनता और वार्ड का विकास ही मेरे जीवन का आधार रहेगा। वार्ड नंबर 13 में सभासद भाजपा प्रत्याशी अजीत निषाद ने जनसंपर्क करते हुए मतदाताओं से वोट देने की अपील करते हुए कहा कि वार्ड का चहुंमुखी विकास करना ही मेरी भाजपा के सभासद के दावेदारों ने जनसंपर्क किया तेज, समर्थकों में गजब का उत्साह, अन्य पार्टियों समेत निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी झोंकी ताकत पहली प्राथमिकता रहेगी वार्ड की जनता के आशीर्वाद से घसियारी टोला वार्ड का चुनाव लड़ रहा हूं । अजीत लगातार जनता से संपर्क बनाए हुए है और उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश कर रहे हैं। जनता का समर्थन भी उन्हें मिलता हुआ दिखाई दे रहा है।
भाजपा के सभासद के दावेदारों ने जनसंपर्क किया तेज, समर्थकों में गजब का उत्साह, अन्य पार्टियों समेत निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी झोंकी ताकत
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know