प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर 02 अप्रैल 2023। समाज के अन्तिम व्यक्ति तक गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मा० मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया जाता है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले में प्रदान की जाने वाली सेवाओं की हकीकत को परखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उतरेथू तहसील टांडा तथा जमुनीपुर तहसील अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया। उक्त मेले में ऐलोपैथ विधि के अतिरिक्त आर्युवेदिक विधि से भी चिकित्सा सेवा एवं औषधि उपलब्ध करायी जा रही थी।उक्त औचक निरीक्षण में जिलाधिकारी के अतिरिक्त डॉ० श्रीकान्त शर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी , उप जिलाधिकारी अकबरपुर पवन कुमार जयसवाल एवं नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला / उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी सम्मिलित रहे।भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने ओ०पी०डी० कर रहे चिकित्सक से उपलब्ध करायी जा रही सेवाओं के बारे में विस्तापूर्वक जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात् प्रसव कक्ष, पैथालॉजी, औषधि वितरण एवं भण्डार, परिवार नियोजन, टीकाकरण, ईकवच की फीडिंग, सी०एच०ओ० द्वारा एन०सी०डी० स्क्रीनिंग को परखा। जिलाधिकारी महोदय ने मेले में ईलाज कराने आये विभिन्न मरीजों से बात किया और उपलब्ध करायी जाने वाली सेवाओं से कितना संतुष्ट है यह भी जानने का प्रयास किया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया कि इस मेले में सभी प्रकार की सेवाओं को एक छत के नीचे प्रदान किया जा रहा है। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि सभी लोग पूर्ण मनोयोग से मेले में अपनी - 2 सेवा प्रदान करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा आशा बहुओं को निर्देशित किया गया कि गांव गांव जाकर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का प्रचार प्रसार करें जिससे स्वास्थ्य मेले का मरीज अधिक से अधिक लाभ उठा सके।साथ ही साथ एम ओ आई सी को निर्देशित किया गया कि साफ साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know