विदेशों में पहुंच रही पंडित फूल उद्योग हरदी की मालाएं,प्रीतम पंडित


बहराइच। जनपद के विकास क्षेत्र महसी अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदी गौरा के मजरा छीटन पुरवा वार्ड नंबर 15 इस समय काफी चर्चा में है क्योंकि यहां पर समय समय पर नए नए विचारों वाले इंसान अपना कुछ नया प्रयोग करते रहते है यहां पर कई विद्वान पंडित प्रदेशों में परचम लहरा चुके है तो वही पंडित फूल उद्योग हरदी की फूल माला देश विदेश तक पहुंच चुके हैं और काफी सराहना भी हुई जबकि स्थानीय आदमी फूल उद्योग को काफी हानि पहुंचाने में लगे है कितनी सोचनीय बात है की फूल की खेती में शौच करना किसी तरह का नुकसान पहुंचाना लेकिन लोग मानने का नाम नही ले रहे है पंडित फूल उद्योग हरदी द्वारा तैयार फूल माला की प्रशंसा विदेशो में ज्यादा हो रही है गत दिनों अच्युतानंद सूरज लाल इंटर कालेज सिकंदर पुर में नेचर बायो फूड संस्था स्वीटजरलैंड,जर्मनी के अंग्रेज लोग पधारे और उन महानुभावों का स्वागत फूल मालाओं से हुआ तो बहुत ही खुश हुए और काफी प्रशंसा की प्राचार्य श्री बृजेद्र मिश्र,विवेक शुक्ला आदि ने बताया की फूल माला बहुत ही प्रशंसा की और प्रीतम पंडित को बधाई दी,इसी क्रम में नेपाल में खाटू श्याम बाबा के दरबार में भी फूल मल प्रसंद आई और काफी सराहना हुई पंडित फूल उद्योग हरदी का मुख्य उद्देश्य है शिक्षा के साथ साथ रोजगार पैदा करना विधवा असहाय लोगो को रोजगार देना बहराइच श्रावस्ती में फूल मंडी/औषधीय मंडी समिति मंजूर करवा कर किसानों युवाओं को लाभ पहुंचाने के मकसद में कामयाब होना पंडित फूल उद्योग हरदी के व्यवस्थापक सुखलाल पंडित कथा व्यास जी के सुपौत्र एवम अशोक पंडित जी के सुपुत्र प्रीतम पंडित इस समय काफी चर्चित चेहरा है अपनी वाणी आचरण एवम व्यवहार और फूल उद्योग के कारण बड़े बड़े मंच साझा कर चुके है लेकिन स्थानीय नागरिक उनको दबाने में जुटे है लेकिन प्रीतम पंडित का कहना है ईश्वर व शुभचिंतकों के सहयोग आशीर्वाद से सब कुछ संभव है पढ़ाई के साथ साथ हुनर मंद होना अति आवश्यक है खाटू श्याम के पुजारी बाबूराम पाठक व महेश पांडेय ने प्रीतम पंडित को हार्दिक बधाई शुभकामनाए दी और पंडित फूल उद्योग हरदी की फूल मालाओं की काफी सराहना की मनोज अवस्थी प्रदेश मीडिया प्रभारी परशुराम सेना प्रकोष्ठ महसी ने बताया की प्रीतम पंडित महसी क्षेत्र की शान है हमे गर्व है की महसी क्षेत्र में ऐसे होनहार विद्यार्थी पैदा हुए और हमारे सानिध्य में है वही महेंद्र नाथ तिवारी प्रदेश अध्यक्ष परशुराम सेना प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश ने बताया की प्रीतम पंडित होनहार बालक है इन्हे किसी भी तरह की कमी महसूस नही होने दी जाएगी वही स्नेह शुक्ला जिलाध्यक्ष परशुराम सेना प्रकोष्ठ बहराइच ने प्रीतम पंडित हरदी को उनके माता पिता के अच्छे संस्कार का परिणाम बताया और कहा की क्षेत्र में इतनी कम उम्र का बच्चा नाम रोशन किया हमारी हार्दिक शुभकामनाएं है वही आशीष मिश्रा जिलाध्यक्ष परशुराम सेना प्रकोष्ठ श्रावस्ती ने बताया की प्रीतम पंडित के अच्छे संस्कार ही उसके मार्ग प्रशस्त में कार्य करेंगे जिसके लिए माता पिता को हार्दिक बधाई शुभकामनाए इसी तरह कई लोगो ने बधाई शुभकामनाए दी इस समय चर्चा का विषय बन चुके है प्रीतम पंडित सभी से प्यार आशीर्वाद सहयोग की कामना करते नजर आ रहे है। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने