उतरौला(बलरामपुर)
बजाज चीनी मिल उतरौला परिक्षेत्र के ग्राम चूल्हाभारी,सेखुईयाभैया, राजगढ़, संझवल प्रेमनगर, महुआइब्राहिम आदि गांवों में प्रबंधनिदेशक अजय कुमार शर्मा व ग्रुप एचआर हेड प्रभाकर चंद्रा द्वारा भ्रमण कर गन्ना फसल का निरीक्षण किया गया क्षेत्र भ्रमण के दौरान कुछ खेतों में गन्ना फसल में चोटी बेधक कीट का आंशिक आपतन दिखाई दिया। इसके रोकथाम के लिए उन्होंने किसानों को बताया कि प्रति एकड़ 150 एम एल कोराजन 400 लीटर पानी में घोलकर मोटे फववारे से गन्ने की जड़ों के पास ड्रेंचिंग करके सिंचाई कर अपनी फसल को सुरक्षा प्रदान करें। कोराजन चीनी मिल द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। 
इस अवसर पर क्षेत्र भ्रमण के दौरान महाप्रबंधक गन्ना संजीव कुमार शर्मा,सहायक महाप्रबंधक गन्ना आर एस मिश्रा, बृजेश प्रताप सिंह, कृषक रंजन सिंह, सुखराम वर्मा, इलज्जाद खां, शियानंद वर्मा आदि मौजूद रहें।
असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने