राजकुमार गुप्ता
Mother’s Day 2023: अप्रैल का महीना खत्म होने वाला है, ऐसे में ज्यादातर लोगों को इस साल आने वाले मदर्स डे का इंतजार है. इस साल मदर्स डे 14 मई को मनाया जाएगा. ये दिन मां को समर्पित होता है. एक मां अपने बच्चों की परवरिश करने के साथ उसमें संस्कार पिरोने का काम करती है, उसके उज्जवल भविष्य के लिए दिन-रात मेहनत करती है. मां के इस समर्पण और त्याग को सम्मान देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन जिला मथुरा द्वारा मातृदिवस के शुभ अवसर पर सामाजिक एवं व्यावसायिका के रूप से सक्रिय मातृशक्तियों सम्मनित किया जाएगा।संस्था के राष्ट्रीय संयोजक संगठन अजयकांत ने बताया अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन जिला मथुरा के आगमी कार्यक्रम मोटर्स डे स्पेशल में ब्रजनगरी की ऐसी बहनों/ माताओं सम्मनित किया जाएगा जिन्होंने सामाजिक अथवा व्यापारिक क्षेत्र में बिना किसी अच्छी बैकग्राउंड के बावजूद अपने अपने संघर्ष के दम पर अपने आप को मजबूत किया है अपने बच्चों को अपने कार्य के साथ-साथ अच्छे संस्कार दिए हैं और उनको अच्छी परवरिश दी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know