मीरजापुर जिले में
बहुत से स्थानों पर अधिक बारिश पड़ने से बची फसलों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है और कुछ स्थानों में खेतों में अधिक पानी होने से गेहूं पूर्ण रूप से खराब हो गया है शुक्रवार की रात को अधिक बारिश और आने से खेतों में ज्यादा नुकसान हुआ है। खेतों में पानी भरने से गेहूं सहित दलहनी और तिलहनी फसलें गिर गईं।शनिवार की रात शुरु हुई बूंदाबांदी के बीच शुक्रवार की सुबह मौसम खुला रहा। दिनभर आसमान में बादलों की आवाजा का क्रम जारी रहा। शाम होते ही मौसम का रुख इस कदर बिगड़ा कि जगह-जगह मूसलाधार बारिश से खेत, खलिहानों के अलावा सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया। हलिया, शुक्रवार की शाम क्षेत्र में आंधी-पानी संग ओले भी पड़े। जिससे खेत और खलिहानों में किसानों की पड़ी फसलें बर्बाद हो गई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know