समस्त संसार के प्रिय आत्मा और सभी का भला करने वाले दिव्य देव भगवान शंकर है - आचार्य श्री उमेश्वरा नंद जी महराज।
दिनांक 18 अप्रैल 2023
लखनऊ : शेखुपुरा कॉलोनी में चल रहे "श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ" के आज तीसरे दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा पहुंच कर श्रीमद् भागवत कथा में जड़ भरत एवं प्रह्लाद चरित्र एवं वामन औतार की सच्ची कथा को सुनकर जीवन को धन्य किया गया । उपस्थित श्रद्धालुओं ने भाव - विभोर होकर अपने जीवन में उन्नति के लिए कई ऐसे रहस्यों को समझा जिन्हे आज के पहले उन्हे ज्ञान नही था । आचार्य श्री उमेश्वरा नंद जी महराज मथुरा वृंदावन ने अपने मधुर शब्दो और ज्ञान से सभी का मन मोह लिया साथ ही जीवन के कई ऐसे पहलुओं से अवगत कराया जिससे आम व्यक्ति का जीवन शांति सुख और संतुष्टि से व्यतीत होता रहें । कथा के दौरान समय कब व्यतीत हो गया यह श्रोताओं को पता ही नही चला । महाराज जी के साथ आए संगीत टीम ने कथा के साथ - साथ जीवंत संगीत देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए ।
चल रहें कार्यक्रम में नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के महानगर वार्ड से प्रत्याशी श्री हरीश चंद्र लोधी और कई अन्य प्रत्याशियों ने आकार के न केवल अपना माथा टेका बल्कि अपने जीत के लिए प्रार्थना और आशीर्वाद भी प्राप्त किया । जब से श्रीमद् भागवत कथा आयोजित किया जा रहा है तब से पूरे कॉलोनी का वातावरण भक्तिमय हो गया है और निवासियों में अद्भुत ऊर्जा विश्वास की शक्ति देखने को मिल रही है ।
महिला और पुरुषों के अलावा अनेकों छोटे बच्चे भी धर्म और ज्ञान को बड़ी विनम्रता के साथ सुनते हुए देखे गए । कार्यक्रम के आयोजक संतोष जी ने कहा की भगवान में श्रद्धा और विश्वास से ही इतना बड़ा कार्यक्रम चल रहा है और अनेकों लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में ईश्वर के आदेश पर वो अपना सहयोग कर रहें है । इस कथा में मीडिया सहयोगी के रूप में हिंदी संवाद न्यूज अपना सहयोग दे रहा है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know