उतरौला(बलरामपुर) दो दिनों से मौसम खराब होने से किसान चिंतित हैं।
बे मौसम की बरसात से रबी की फसलों का काफी नुकसान हो रहा है।शनिवार भोर से अचानक बारिश होने से यातायात प्रभावित रहा।खेतों में काम कर रहे किसानों को बारिश होने के कारण काम बंद करना पड़ा।इस समय सीवानों में किसान गेंहूं,सरसो,मसूर की कटाई चल रही है खराब मौसम होने के कारण किसान काफी परेशान है।गेहूं की अगैती खेती करने वाले किसान इस समय फसल की कटाई का काम भी शुरू कर दिया है। बेमौसम हुई बरसात ने खेतों में पककर तैयार गेंहूं,सरसो,मसूर की कटाई व मड़ाई करने की तैयारी में जुटे किसानों की चिंता बढ़ा दी है।खेतों में पानी हो जाने से तेज हवा के झोंके ने गेहूं की खड़ी फसल को जमींदोज कर दिया है।लल्लू राम,राम चन्दर,बीपत राम,एहसान खां,सोमई आदि ने बताया कि अगर मौसम इसी तरह अपना करवट बदलता रहा तो किसानों का बुरा हाल हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि पिछले अक्तूबर में आई बाढ़ से धान की फसल बर्बाद हो गई थी और अब बेमौसम बरसात ने रबी की फसल को नष्ट कर दिया है।बड़ी संख्या में गेहूं की फसलें गिर गई हैं गिरी हुई फसलों में पैदावार में कमी आएगी।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know