अयोध्या।
बागी भाजपा निर्दलीय प्रत्याशी अनीता पाठक ने कलेक्ट्रेट परिसर में बने मेयर स्थल पर पहुंचकर लिया अपना चुनाव चिन्ह।मिला चुनाव चिन्ह शंख।शंख से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव।शरद पाठक बाबा का बयान। अब धर्म की जीत की शुरुआत होंगी शंखनाद से।बागी हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता व मित्र मंच प्रमुख शरद पाठक बाबा ने भाजपा प्रत्याशी महंत गिरिशपति त्रिपाठी के खिलाफ उतारा है अपनी पत्नी अनीता पाठक को निर्दलीय से चुनाव मैदान में।
अयोध्या
नगर निकाय चुनाव को लेकर राम नगरी अयोध्या में नगर निकाय चुनाव 2023 को लेकर घमासान हुई तेज़ प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह का हुआ आवंटन समाजवादी पार्टी में रहे अशफाक उल्ला खान से पूर्व पार्षद अजय पांडे को इस बार समाजवादी पार्टी से टिकट ना मिलने के बाद अजय पांडे ने अपनी माता कुंती देवी को चुनाव लड़ाने के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर किया था नामांकन जिसके बाद आज निर्दलीय सीट पर चुनाव निशान छाता का सिंबल प्राप्त हुआ!
अयोध्या।
मंदिर की जमीन पर कब्जे का आरोप, पृथ्वीनाथ महादेवा मंदिर गोंडा की जमीन पर कब्जे का आरोप,माझा जमथरा उदया चौराहे पर जालपा मंदिर के सामने है मंदिर की जमीन, मंदिर की जमीन पर बन रहा है रेन बसेरा और सुलभ शौचालय, शिवसेना के पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रमुख संतोष दुबे ने विकास प्राधिकरण व सहायक अभिलेख अधिकारी से की शिकायत, पश्चिम उत्तर प्रदेश का एक ठेकेदार जमीन पर करा रहा निर्माण, माझा जमथरा भूमि संख्या 1442 नया नंबर 331क 331ख का को बगैर किसी आदेश के नवीन परती के खाते में डालने का आरोप, अवैध रूप से सुलभ कांप्लेक्स व रेन बसेरा के निर्माण का आरोप, संतोष दुबे के अनुसार विकास प्राधिकरण व नगर निगम एक दूसरे पर कार्य करवाने का लगा रहा आरोप, निर्माण को रुकवाने व किए गए निर्माण को ध्वस्त कराने की मांग।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know