जनता के लिए जानकारी एवं मनोरंजन का साधन बनेगा एफएम रेडियोः विष्णुदत्त शर्मा
प्रदेश अध्यक्ष ने एफएम रेडियो स्टेशनों के शुभारंभ पर जताया प्रधानमंत्री जी का आभार
भोपाल। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने शुक्रवार को देश के 91 विभिन्न स्थानों पर एफएम रेडियो स्टेशनों का शुभारंभ किया है। यह हमारा सौभाग्य है कि खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के पन्ना और कटनी में भी दो स्टेशनों सहित प्रदेश के अन्य स्थानों पर आज एफएम रेडियो की शुरूआत हुई है। एफएम रेडियो क्षेत्रीय जनता के लिए न सिर्फ ज्ञानवर्धन बल्कि मनोरंजन का साधन भी बनेगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने मध्यप्रदेश सहित देश के अन्य हिस्सों में नए एफएम रेडियो स्टेशनों की शुरुआत पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर एवं राज्य मंत्री श्री एल. मुरूगन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कही।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक वर्चुअल कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित 91 एफएम रेडियो स्टेशनों का शुभारंभ किया। प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा प्रदेश शासन के मंत्री श्री बृजेंद्रप्रताप सिंह के साथ इस कार्यक्रम में वर्चुअली उपस्थित रहे। नए एफएम रेडियो स्टेशनों के शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि एफएम रेडियो के माध्यम से देश के ऐसे क्षेत्र भी रेडियो प्रसारण का लाभ ले सकेंगे, जहां अब तक रेडियो की पहुंच नहीं थी। उन्होंने कहा कि रेडियो अब सिर्फ मनोरंजन का साधन मात्र नहीं है, बल्कि यह शिक्षा, सूचना और संपर्क का माध्यम भी बन गया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि संबंधित क्षेत्रों की जनता के लिए एफएम रेडियो समाचार प्राप्त करने, जानकारी हासिल करने, विकास, शिक्षा और मनोरंजन का साधन बनेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know