हरैया सतघरवा (बलरामपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के बिनोहनी कला गांव में शनिवार की देर शाम तेंदुए के हमले में चार लोग घायल हो गए। घायल व्यक्तियों को सीएचसी शिवपुरा में भर्ती कराया गया है।
गांव में रहने वाले ननके की 18 वर्षीय बेटी गायत्री देर शाम अपने खेत में सरसों की फसल काटने गई थी। इसी बीच पहले से खेत में घात लगाकर बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। शोर सुनकर किशोरी को बचाने दौड़े इसी गांव के छोटकऊ सैनी, छोटकऊ धोबी व रास्ते से गुजर रहे रामडीह गांव निवासी ननके पांडेय खेत में पहुंचे तो तेंदुए ने उन पर भी हमला कर दिया। तेंदुए के हमले से चारों घायल हो गए।
ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ खेत में भाग गया। ग्रामीणों ने चारों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। वन विभाग व हरैया सतघरवा थाने की पुलिस गांव में पहुंचकर तेंदुए की तलाश में जुट गई है। ग्रामीणों को सतर्क रहने और रात में अकेले बाहर न निकलने का सुझाव दिया गया है।
हिंदी संवाद
न्यूज
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know