औरैया // शहर में तिलक इंटर कालेज के सामने स्थित फर्नीचर की दुकान पर अज्ञात कारणों से नीचे के तल में आग लग गई जिससे उसमें रखा लाखों रुपये का फर्नीचर आदि सामान जलकर राख हो गया जानकारी पर पहुंची पुलिस अधीक्षक की निगरानी में औरैया व गेल की फायर कर्मचारियों ने 3-4 घंटे के अथक प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया तिलक इंटर कालेज के सामने स्थित मोहल्ला मदार दरवाजा निवासी अरुण पुरवार की रॉयल फर्नीचर के नाम से कुर्सी, मेज, गद्दे आदि की दुकान है शुक्रवार सुबह लगभग छह बजे ट्रैफिक इंचार्ज देवेंद्र कुमार शर्मा पुलिस लाइन में होकर परेड जा रहे थे तभी अचानक से बीच रास्ते में पहुंचते ही दुकान के पीछे की तरफ से धुंआ उठता देखा इस पर उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी तो दुकान के नीचे से आग की तेज लपटें निकलती दिखीं इस पर उन्होंने तत्काल पुलिस कंट्रोल रुम, फायर ब्रिगेड को सूचना दी साथ ही बिजली केंद्र को सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद कराई सूचना मिलते ही करीब 20 मिनट में फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और फायर कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए जहां उन्होंने दुकान के किनारे से लगे लकड़ी के गेट को तोड़कर आग पर पानी डालना शुरू किया इसी बीच आग लगने की जानकारी मिलते ही दुकान मालिक अरुण भी मौके पर पहुंचे जहां शटर खुलने के बाद फायर कर्मचारियों ने दुकान के अंदर से बेसमेंट में धधक रही आग पर पानी डालना शुरू किया इसी बीच लगभग थोड़ी ही देर में पुलिस अधीक्षक चारू निगम भी मौके पर पहुंची। इस दौरान उन्होंने तत्काल गेल स्थित फायर ब्रिगेड को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए जिससे गेल की गाड़ियां भी घटना स्थल पर पहुंच गईं जहां औरैया और गेल के फायर कर्मचारियों ने पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
औरैया :- फर्नीचर की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know