जौनपुर। भाजपा कपिलमुनि, सपा उमाशंकर व अपना दल कमेरावादी से शैलेन्द्र साहू ने किया नामांकन
पूर्व पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि गुप्ता ने नामांकन से पूर्व राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह के साथ किया रोड शो
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को भाजपा से कपिलमुनि गुप्ता व सपा से उमाशंकर चौरसिया और अपना दल कमेरावादी से शैलेन्द्र साहू ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके पूर्व कपिलमुनि गुप्ता ने राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह के साथ सैकड़ों की संख्या में समर्थकों के साथ नगर में रोड शो किया।
मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका परिषद का सामान्य सीट घोषित होने के बाद रविवार दोपहर बाद भाजपा ने समान्य वर्ग से विकास पुरुष कहे जाने वाले लोकप्रिय नेता व पूर्व पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि गुप्ता पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित किया। उधर देर शाम समाजवादी पार्टी ने समाजसेवी उमाशंकर चौरसिया को अपना प्रत्याशी घोषित किया। वहीं सोमवार को भाजपा प्रत्याशी कपिलमुनि गुप्ता ने दोपहर को उत्तर प्रदेश राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह के साथ सैकड़ों समर्थकों की मौजूदगी में नई बाजार से चौराहे तक रोड शो किया और जनता से भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की। दूसरी ओर सपा प्रत्याशी उमाशंकर चौरसिया और अपना दल कमेरावादी से शैलेंद्र साहू ने अपने समर्थकों के साथ तहसील मछलीशहर पहुंचकर अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके पूर्व भाजपा प्रत्याशी कपिलमुनि गुप्ता ने नगर में रोड शो के बाद साहबगंज में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार निश्चित ही पूर्वांचल के मुंगराबादशाहपुर विकास की गंगा बहेगी जैसे इससे पूर्व आपके विश्वास पर खरा उतरते हुए किया था और इस बार भी आप सबका आशीर्वाद प्राप्त हुआ तो विकास की नित नई उपलब्धियों से नगर का सम्पूर्ण विकास किया जाएगा। इसी क्रम में राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास का मूलमंत्र से विकास की नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है और नगर निकाय चुनाव में भी भाजपा अच्छा प्रदर्शन करेगी और अपने नगर से कपिलमुनि को अपना बहुमूल्य मत देकर विजयी बनाएं और भाजपा के हाथों को मजबूत बनाएं। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के 25 वार्ड के सभासदों के साथ राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह , 368 मुगरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अजय शंकर दुबे, कॉपरेटिव की चेयरमैन पुष्पा शुक्ला, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष संतोष मिश्रा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता और उनकी नगर मण्डल की टीम , निकाय चुनाव संयोजक संतोष सिंह, भाजपा जिला मंत्री राज पटेल,भाजपा के वरिष्ठ नेता भोला नाथ मिश्रा, विश्व हिंदू परिषद के मंडल कार्यकर्ता कृष्ण गोपाल जायसवाल, चंद्रेश गुप्ता , दीप कुमार केशरी, अनिल कुमार गुप्ता , जितेन्द्र कुमार गुप्ता , जिला कार्यसमिति सदस्य एवमं पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष राजू केसरी, विजेन्द्र जायसवाल व बड़ी संख्या में नगर के व्यापारी जन नौजवान मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know