जौनपुर। पानी न मिला तो होगा मतदान का बहिष्कार

जौनपुर। इस समय गर्मी जोरों पर है और नगर के विभिन्न मोहल्लों में पेयजल के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उमरपुर में आए दिन पेयजल बाधित हो जाता है। रूहटटा, पालिटेकनिक चैराहे पर सुचारू रूप से पानी घरों तक नहीं पहुंच रहा है। इसके साथ ही समरसेबुल भी जलस्तर नीचे चले जाने से पानी छोड़ चुका है। सप्लाई का पानी कभी आएगा तो कभी नहीं आएगा।
         
इस समस्या के साथ ही नगर के मड़ियाहूं के निकट रामाश्रम कालोनी के सामने खान कालोनी में नगर पालिका द्वारा आपूर्ति किया जाने वाला पेयजल पिछले तीन माह से अधिक समय से बाधित है। जिससे कालोनी के गरीब लोगों को पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। इस बारे में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी तथा जलकल की अवर अभियन्ता से कई बार शिकायत की गई,लेकिन पेयजल की व्यवस्था नहीं की जा रही है। उक्त कालोनी के लोगों का कहना है कि आगे निरंकारी भवन तक पानी आता है लेकिन यहां पानी नहीं पहुंचाया जा रहा है। अवर अभियन्ता कहती है जल्द पेयजल पहुंचने लगेगा लेकिन उनका जल्द कब आएगा यह पता नहीं। इस समस्या से पीड़ित लोगों का कहना है कि अगर पेयजल तीन दिन में नहीं पहुंचेगा तो वे मतदान का बहिष्कार करने के लिए मजबूर होगें। ज्ञात हो कि इस समय नगर पालिका का चुनाव चल रहा है। सभी प्रमुख राजनैतिक दलों के प्रत्याशी भी खान कालोनी में पहुंच रहे हैं। जहां तमाम गरीब लोग पेयजल की समस्या रख रहे हैं सभी आश्वासन महीनों से दे रहे हैं लेकिन निकराकरण के नाम पर उन्हे खाली बाल्टी लेकर उसे यहां वहां से भरने की समस्या के लिए परेशान होना पड़ रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने